पानी और केमिकल से साफ किए जा रहे हैं राम मंदिर के लिए तराशे हुए पत्थर, कार्यशाला से पत्थर पहुंचाने में लग जाएंगे एक- डेढ़ साल

रामजन्म भूमि पर गर्भगृह वाली जगह का समतलीकरण पूरा हो गया है। वहीं जन्मभूमि से तीन किलोमीटर दूर श्रीरामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में दशकों से रखे तराशे हुए पत्थरों की सफाई का काम तेजी से हो रहा है। इस काम को दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कंपनी के निदेशक संदीप गर्ग ने कहा कि अभी 15 लोग इस काम में लगे हैं।

तस्वीर अयोध्या की है। ढाई लाख से ज्यादा की आबादी वाले अयोध्या में सैकड़ों मंदिर हैं।फोटो- ओपी सोनी

इन पत्थरों से 80 फीसदी गंदगी पानी से धोने पर ही निकल जाती है।बाकी जनवरों से फैलीगंदगी और काई को छुड़ाने केलिए केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। हम तीन से चार महीने में पूरे पत्थरों की सफाई कर सकते हैं। अभी जो पत्थर साफ हो गए हैं, उन्हें सुरक्षित पैक करके रख रहे हैं। कार्यशाला में रखे साफ पत्थरों को बारिश के पानी से बचाने के लिए शेड का भी बनाया जा रहा है।

सफाई के बाद पत्थरों को पैक कर के सुरक्षित रखा जा रहा है, ताकि ये खराब न हो पाएं।फोटो- ओपी सोनी

जब हम कार्यशाला पहुंचे तो दिल्ली की कंपनीके अलावालखनऊ की एक दूसरी कंपनी भी पत्थरों की सफाई का ट्रायल कर रहीथी। कार्यशाला के सुपरवाइजरअन्नू भाई सोमपुरा ने बताया कि तीन से चार महीने में पत्थरों की सफाई पूरी हो जाएगी।अगर ट्रस्ट कहता है तो हम कामगार बढ़ाकर इसे जल्द पूरा कर लेंगे। अभी पहली मंजिल निर्माण के लिए पूरेपत्थर रखे हैं, आगे ट्रस्ट जैसे कहेगा उसकेमुताबिक कामहोगा। उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर निर्माण में 5सालका समय लग सकता है। एक से डेढ़ सालतो कार्यशाला से जन्मभूमि तक पत्थर पहुंचाने और नींव भरने में लगेंगे। 2022 तक एक मंजिल बन सकती है।

इन पत्थरों को साफ करने का काम दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया है। लगभग 15 लोग सफाई का काम करते हैं।फोटो- ओपी सोनी

रामलला के पुजारी प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तो दर्शन के लिए दो-चार लोग ही आ रहे थे। लेकिन, आठ जून के बाद संख्या बढ़ीहै। सुरक्षा जांच से जुड़े अधिकारी के मुताबिक मंदिर में सुबह-शाम मिलाकर दिनभर में अभी एक हजार से ज्यादालोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

रौनाही में मस्जिद से ज्यादा स्कूल बनाने की मांग
अयोध्या में मंदिर निर्माण की गहमागहमी से 25 किलोमीटर दूर रौनाही-धन्नीपुर में शांति हैं। यहां हाईवे से लगे25 एकड़ जमीन मेंसरकारी कृषि फार्म है। इसी फार्म की पांच एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए प्रशासन ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी है। लेकिन आम लोगों में जमीन को लेकर कोई कौतूहल नहीं है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड ही तय करेगा कि जमीन का क्या करना है। इकबाल अंसारी ने कहा कि मस्जिद के लिए जहांपांच एकड़ जमीन मिली है, वहां पहले से ही 15 से ज्यादा मस्जिदें हैं। ऐसे में उस जमीन पर स्कूल या अस्पताल बनना चाहिए। 26 जून को ही प्रशासन की ओर से सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन के कागज दिए गए हैं। धन्नीपुर गांव के 42 साल के शमशुलहक टेलरिंग का काम करते हैं। वे कहते हैं कि गांव में पहले से ही मस्जिद है, जो मस्जिद हैउसी में लोग नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में एक और मस्जिद का क्या होगा।

यहां 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिएसुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई है। हालांकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस जमीन पर स्कूल या अस्पताल बनवा देना चाहिए।फोटो- ओपी सोनी

हर किसी को इंतजार भूमि पूजन करने मोदी कब आएंगे
अयोध्या में हर किसी को भूमि पूजन का इंतजार है। 6जुलाई से चार्तुमास शुरूहो रहा है और उसके बाद चार महीने तक भूमि पूजन नहीं हो सकेगा। यही वजह है कि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने का इंतजार है। जैसे सोमनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद गए। वैसे ही 500 सालों केबाद बन रहेराम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री आएं।

28 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथअयोध्या आए थे। उन्होंनेश्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। इसके अगले दिन ही ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने प्रधानमंत्रीको पत्र लिखकर भूमि पूजन में आनेका आग्रह किया है।

यहां के संतों का मानना है कि मंदिर पुराने मॉडल के हिसाब से ही बनाया जाए। इन्हें उम्मीद है कि 2022 तक भगवान अपने गर्भ गृह में प्रवेश कर जाएंगे। - फोटो- ओपी सोनी

2022 तक हो सकता है मंदिर का निर्माण

नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने 10 जून को रामजन्मभूमि पर रुद्राभिषेक करवाया। वे कहते हैं कि भूमि पूजन सावन के महीने में भी किया जा सकता है। सावन के महीने में जो कार्य शुरू होता है, वह पूराहोता है। मंदिर पुराने मॉडल के अनुसार ही बनेगा। हमारी इच्छा है कि 2022 की रामनवमी जब आए तो भगवान अपने स्थाईगर्भगृह में प्रवेश करें।

अयोध्या राजपरिवार के प्रमुख और ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र कहते हैं कि कोरोना के कारण थोड़ी देरी हुई है। कुछ खंभों का वजन तो 17-18 टन है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबसे बड़ा काम यह हुआ है कि भगवान टेंट से अस्थाई मंदिर में आ गए हैं।

मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों के मुताबिक अगर भूमि पूजन चर्तुमास से पहले नहीं होता है तब तक बची हुई जमीन को समतल करनेऔर आसपास की मिट्‌टी को ठोस बनाने का काम होगा। मंदिर का निर्माण इस बात को ध्यान में रखकर किया जाएगा कि उसकी आयु कम से कम एक हजार साल रहे। इसके लिए मिट्‌टी का परीक्षण भी किया जा रहा है। 67.7 एकड जमीन का बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा भी है, जिसमें सालों से कोई गया भी नहीं है।उसे भी सही करना होगा। ट्रस्ट की बैठक जुलाई में होने की उम्मीद है।

तस्वीर अयोध्या केहनुमानगढ़ी मंदिर की है। यहां तक पहुंचने के लिए लगभग 76 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं।फोटो- ओपी सोनी

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लेकर अबतक
9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। इसके बाद 5 फरवरी 2020 को संसद में ट्रस्ट बनाने की घोषणा हुई। उसी दिन सुबह ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन हो गया और शाम को 67 एकड़ जमीन सरकार से लेकर ट्रस्ट कोसौंप दी गई। इसके बाद मार्च में 12.6करोड़ रुपए की एफडी भी ट्रस्ट के नाम आ गई। गर्भ गृह की जमीन पर लोहे के बड़े गाडर को हटा दिया गया है। मंदिर का निर्माण विश्वहिंदू परिषद के मॉडल के अनुसार होगा। मंदिर 140 फीट चौड़ा, 268.5 फीट लंबा और 128 फीट ऊंचा होगा।

यह भी पढ़ें :

तिरुपति से लाइव रिपोर्ट /तिरुपति में हर रोज बाहर से आ रहे 12 हजार श्रद्धालु; जितने पहले दो घंटे में दर्शन करते थे, अब पूरे दिन में कर रहे हैं

हैदराबाद से ग्राउंड रिपोर्ट /शादी की शॉपिंग के लिए दुनिया में मशहूर चारमीनार और 100 करोड़ टर्नओवर वाला मोती का कारोबार बर्बाद

नॉर्थ ईस्ट से ग्राउंड रिपोर्ट /यहां आने वाले हर व्यक्ति का क्वारैंटाइन होना तय है, यही वजह कि 8 राज्यों में अभी तक कोरोना के सिर्फ 8 हजार केस हैं

कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से रिपोर्ट /मथुरा में अनलॉक हुए सिर्फ दो मंदिर; 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई वाला मुडिया पूनो मेलाकैंसिल, कथावाचकों की एडवांस बुकिंग रद्द



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में रखे पत्थरों की सफाई का काम तेजी से हो रहा है। उम्मीद है कि तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C4jhNG
via IFTTT
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें