विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' 14 अगस्त से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी। जिन्होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ये साली आशिकी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस मौके पर शिवालिका ने दैनिक भास्कर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े कुछ रोचक किस्से साझा किए।
सवाल- असिस्टेंट डायरेक्टर कि भूमिका निभाते हुए कैमरे के सामने आने की इच्छा कब हुई?
शिवालिका- 'मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थी। लेकिन क्योंकि मेरी फैमिली में कोई भी इस फील्ड से ताल्लुक नहीं रखता था, इसीलिए मैंने 'हाउसफुल 3' और 'किक' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई और उसके बाद ऑडिशन देने चालू किए। तब जाकर पिछले साल मुझे मेरी पहली फिल्म मिली। असिस्टेंट के रूप में काम करने के बाद फिल्म मेकिंग के बारे में मुझेबहुत सारी बातें पता चलीं। मैंने काफी कुछ सीखा जो कि अब मैं अपने अभिनय में भी अपना रही हूं।'
सवाल- अपने किरदार के बारे में बताएं? किस तरह खुद को तैयार किया?
शिवालिका- 'इस फिल्म में मैं नरगिस का किरदार निभा रही हूं जो कि एक मुस्लिम महिला है और जिसे बचाने के लिए उनके पति विद्युत जामवाल अपनी जान जोखिम में डालते हैं। मेरा रोल एक बेहद ही सरल महिला का है जो आंखों से भी बात कर लेती है और बहुत सिंपल है।'
सवाल- शूटिंग के दौरान कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा और सबसे ज्यादा मजेदार भी?
शिवालिका- 'मुझे याद है कि हम उज़्बेकिस्तान में शूटिंग करने गए थे। शुरुआत में तो वहां का तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस था लेकिन धीरे-धीरे तापमान माइनस में चला गया। कम होते-होते वो -7 डिग्री तक भी चला गया था। उस कड़ाके की ठंड में शूट करना अपने आप में बहुत मुश्किल था। सभी लोग ठंड से जूझ रहे थे, फिर भी क्योंकि हम मुंबई में रहते हैं जहां अक्सर काफी गर्मी होती है तो ऐसी खूबसूरत और ठंडी जगह पर शूट करना अपने आप पर में मजेदार भी था। मैंने पूरी टीम को कड़ाके की ठंड में भी उतने ही जोश से काम करते देखा है।'
सवाल- बॉलीवुड में किसकी फिल्में आप को सबसे ज्यादा इंस्पायर करती हैं?
शिवालिका- 'मैं कहना चाहूंगी कि मुझे आयुष्मान खुराना की जर्नी बहुत इंस्पायर करती है। बहुत ही अलग-अलग किरदार और खूबसूरत किरदार निभाते हैं वो। इसके साथ ही मुझे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर भी बहुत पसंद है। मुझे लगता है श्रद्धा पूरा पैकेज हैं, चाहे वो सिंगिंग हो या डांसिंग हो। वहीं आलिया की फिल्मों की चॉइस मुझे बहुत पसंद है।'
सवाल- विद्युत जामवाल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? क्या सलाह दी उन्होंने सेट पर?
शिवालिका- 'विद्युत ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्शन हीरो हैं, बल्कि एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। सेट पर भी हम हमेशा बातें करते थे, चाहे वह खाने के बारे में हो या फिटनेस के बारे में हो। मुझे याद है कि जब कभी मैं सीन देती थी, जो उन्हें पसंद आता था तो वो अक्सर एक लाइन कहते थे 'स्टार और कितना अच्छा करेंगी तू।'
'वहीं फिटनेस को लेकर उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अपनी जिंदगी में योगा को अपनाऊं और सच कहूं तो उनकी बात मानकर इस लॉकडाउन में मैंने योगा करना शुरू किया, जिसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUSNh9
via IFTTT
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें