कोरोना के कारण 2019 के मुकाबले 116% कम मैच खेले, 2021 में फिर रहेगा टाइट शेड्यूल

कोरोना की वजह से दुनियाभर के खेल जगत समेत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एक समय था, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई प्लेयर टाइट शेड्यूल को लेकर शिकायत कर चुके थे। ऐसे में कोरोना के बीच टीम इंडिया को 2020 में लॉकडाउन के चलते करीब 9 महीने घर बैठकर आराम करना पड़ा।

टीम ने इस साल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T-20) मिलाकर सिर्फ 24 ही मैच खेले। जबकि, 2019 में भारतीय टीम ने 116% ज्यादा, यानी 52 मैच खेले थे। एक रिपोर्ट की मानें तो टीम को 2021 में भारतीय टीम को 55 से ज्यादा मैच खेलना है। यदि ऐसा होता है, तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में 55 से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। इससे पहले टीम ने 2007 में 55 इंटरनेशनल मैच खेले थे।

2007 में टीम इंडिया

फॉर्मेट टेस्ट वनडे T-20
कुल मैच 10 37 8
जीते 3 20 5
हारे 2 15 1
ड्रॉ 5 - -
बेनतीजा - 2 1
टाई - - 1

भारतीय टीम पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी थी
टीम इंडिया ने फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट खेला था। यही इंडिया का आखिरी मुकाबला था। इस मैच में भारत को हार मिली थी। इसके बाद टीम मैदान में नहीं उतरी। हालांकि, मार्च में साउथ अफ्रीका भी भारत दौरे पर आई थी, लेकिन 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बिना टॉस के ही धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद कोरोना की वजह से अफ्रीकी टीम के दौरे को रद्द करना पड़ा था।

2019 में टीम इंडिया

फॉर्मेट टेस्ट वनडे T-20
कुल मैच 8 28 16
जीते 7 19 9
हारे - 8 7
ड्रॉ 1 - -
बेनतीजा - 1 -

2020 में टीम इंडिया

फॉर्मेट टेस्ट वनडे T-20
कुल मैच 4 9 11
जीते 1 3 7
हारे 3 6 1
टाई - - 2
बेनतीजा - - 1

BCCI के आधिकारिक शेड्यूल का इंतजार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक टीम का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में भारतीय टीम को 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 T-20 खेलने हैं। इसमें एशिया कप, टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और T-20 वर्ल्ड कप शामिल नहीं हैं।

  • जनवरी: सिडनी टेस्ट से साल की शुरुआत

भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत फरवरी में इंग्लैंड दौरे से होगी। इसी साल भारतीय टीम को एशिया कप और T-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। यह वर्ल्ड कप भारत की ही मेजबानी में अक्टूबर में होगा। फिलहाल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। साल का पहला मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी टेस्ट खेलेगी। यह मैच 7 जनवरी को होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में होगा।

इंग्लैंड टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 5 T-20 और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 5 फरवरी को चेन्नई टेस्ट से होगी। आखिरी मुकाबला 28 मार्च को पुणे वनडे खेला जाएगा।

  • मार्च-अप्रैल: अफगानिस्तान का भारत दौरा

मार्च के आखिर में अफगानिस्तान टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां उसे टीम इंडिया के साथ 3 वनडे की सीरीज खेलना है। यह सीरीज IPL से ठीक पहले खेली जाएगी।

  • अप्रैल-मई: IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन अप्रैल से मई के बीच खेला जाना तय है। कोरोना के कारण 13वां सीजन पिछले साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला गया था। इस बार हालात ठीक रहे तो 14वां सीजन भारत में ही दर्शकों के साथ हो सकता है।

  • जून-जुलाई: भारत का श्रीलंका दौरा और एशिया कप

टीम इंडिया IPL के बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी। यहां दोनों टीम के बीच 3 वनडे और 5 T-20 की सीरीज होनी है। इसके बाद दोनों टीमें श्रीलंका में ही एशिया कप भी खेलेंगी। इसी दौरान जून में ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी होना है।

  • जुलाई: भारत का जिम्बाब्वे दौरा

टीम इंडिया को जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलना है। यह दौरा 2020 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिया गया था।

  • अगस्त-सितंबर: भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज होनी है। यह पहली बार होगा, जब इंग्लैंड और भारतीय टीम एक साल में 10 टेस्ट मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों के बीच 1982 में 6 टेस्ट खेले गए थे।

  • अक्टूबर: साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

T-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अक्टूबर में साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीम के बीच 3 T-20 और इतने ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी।

  • अक्टूबर: T-20 वर्ल्ड कप

क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2016 में मेजबानी की थी। तब वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था। साथ ही भारतीय टीम ने एक बार ही T-20 वर्ल्ड कप जीता है। उसने 2007 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

  • नवंबर-दिसंबर: न्यूजीलैंड का भारत दौरा

टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीम के बीच दो टेस्ट और तीन T-20 की सीरीज खेली जाएगी।

  • दिसंबर: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

2021 के आखिर में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। उस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट और 3 T-20 की सीरीज खेलनी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Team India Schedule of 2021 with T20 World Cup Indian Cricket Schedule


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385Ks87
via IFTTT
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें